तवी नदी में अपशिष्ट पदार्थ फेंके जाने पर रोक लगाई जाए: जम्मू संभागीय आयुक्त
By भाषा | Updated: November 21, 2021 14:59 IST2021-11-21T14:59:28+5:302021-11-21T14:59:28+5:30

तवी नदी में अपशिष्ट पदार्थ फेंके जाने पर रोक लगाई जाए: जम्मू संभागीय आयुक्त
जम्मू, 21 नवंबर जम्मू में एक वरिष्ठ अधिकारी ने शहर के लिए प्रस्तावित विभिन्न सीवरेज नेटवर्क परियोजनाओं और नए संयंत्रों के कार्य में प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान तवी नदी में अपशिष्ट फेंके जाने पर रोक लगाने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना का आह्वान किया।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लैंगर ने एजेंसियों को घरों की संख्या, अपशिष्ट की मात्रा और नालों के संबंध में अपने लक्ष्यों को वर्गीकृत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लैंगर ने तवी नदी में अवांछित अपशिष्ट फेंके जाने पर चिंता व्यक्त की और संबंधित एजेंसियों को इसे रोकने के लिए जल्द से जल्द महत्वाकांक्षी परियोजना तैयार करने तथा नदी तट के दाएं और बाएं अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सूचना दी गई कि नदी के दाहिने तट पर स्थित आबादी में से लगभग 40 फीसदी को सीवरेज लाइन से जोड़ा गया है और बाकी को भी जोड़ने के लिए परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।