जनपद गौतम बुद्ध नगर में मानसिक तनाव के चलते तीन युवाओं ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:19 IST2021-04-03T15:19:49+5:302021-04-03T15:19:49+5:30

जनपद गौतम बुद्ध नगर में मानसिक तनाव के चलते तीन युवाओं ने आत्महत्या की
नोएडा, तीन अप्रैल जनपद गौतम बुद्ध नगर के तीन अलग-अलग इलाकों में तीन युवाओं ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित जेवियर सोसायटी में रहने वाले अमरपाल (20 वर्ष) ने बीती रात को सोसाइटी के बेसमेंट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती मधु ने कल रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के कुलेसरा में रहने वाले प्रमोद शाक्य (25 वर्ष) ने पत्नी के साथ हुए विवाद के चलते एक अप्रैल की रात आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव लग रहा है और पुलिस इनकी जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।