करंट लगने से तीन श्रमिकों की मौत
By भाषा | Updated: February 4, 2021 15:34 IST2021-02-04T15:34:40+5:302021-02-04T15:34:40+5:30

करंट लगने से तीन श्रमिकों की मौत
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), चार फरवरी बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो भाइयों समेत तीन श्रमिकों की मौत हो गयी।
पुलिस उपाधीक्षक राधा रमण सिंह ने बताया कि सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में बोरिंग करते समय लोहे की पाइप हाईटेंशन तार को छू गई और इसकी चपेट में आने से दो सगे भाई खुशी राम (28) और काशीराम (35) तथा राम सुंदर (32) नामक एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।