तीन महिलाओं ने अपनी साड़ियां उतारी और पानी में फेंककर डूब रहे 2 लड़कों की बचाई जान

By अनुराग आनंद | Updated: August 10, 2020 17:45 IST2020-08-10T17:45:33+5:302020-08-10T17:45:33+5:30

तीन महिलाओं ने अपनी साड़ियां उतारकर बांध में नहाने गए दो लड़कों की जान बचाई।

Three women took off their saris and saved 2 lives drowned by throwing them in water | तीन महिलाओं ने अपनी साड़ियां उतारी और पानी में फेंककर डूब रहे 2 लड़कों की बचाई जान

तीन महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए दो लड़कों की जान बचाई (फोटो साभार: द न्यू इंडियन एक्सप्रेस)

Highlightsमहिलाओं ने यह भी बताया कि क्रिकेट खेलने आए इन लड़कों को हमने बांध में नहाने से मना किया था।महिलाओं ने बताया कि हमने पानी में डूब रहे दो लोगों को तो बचा लिया लेकिन दो लोगों को डूबने से हम नहीं बचा सके। दमकल विभाग के लोगों ने बांध से दोनों लड़कों के शव को बरामद किया है। 

नई दिल्ली:तमिलनाडु में महिलाओं ने कोट्टारई बांध में 4 लड़कों को डूबते देख उन्हें बचाने के लिए अपनी साड़ियां उतार दीं। महिलाओं ने कहा कि हमने बिना कुछ सोचे साड़ियां उतारकर पानी में फेंक दी। 

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, बहादुरी की मिशाल पेश करने वाली महिला ने बताया कि हमने पानी में डूब रहे दो लड़कों को तो बचा लिया लेकिन दो लड़कों को डूबने से हम नहीं बचा सके। 

महिलाओं ने यह भी बताया कि क्रिकेट खेलने आए इन लड़कों को हमने बांध में नहाने से मना किया था। लेकिन, वह नहीं माने और नहाने के लिए पानी में उतर गए। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। विभाग के लोगों ने बांध से दोनों लड़कों के शव को बरामद किया है। 

बता दें कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर महिलाओं की जम कर तारीफ हो रही है। हालांकि उन्हें अफसोस है कि बाकी दो लड़के नहीं बच पाए। सोशल मीडिया पर कोई इन महिलाओं को फरिश्‍ता कह रहा है तो कोई फाइटर। स्‍थानीय प्रशासन ने भी इन महिलाओं के हिम्‍मत को सराहा है।

रिपोर्ट की मानें तो लगातार हो रहे बारिश की वजह से डैम में पानी की मात्रा लगातार बढ़ने की वजह से डैम का पानी 15 से 20 फीट पहुंच गया था। जिस समय ये लोग नहाने गए थे, वह तीनों महिलाएं कपड़े धो रही थी। इस दौरान उन्होंने इन लड़कों को नहाने से मना भी किया था। लेकिन, वह नहीं माने और जब बांध में डूबने लगे तो तीनों महिलाओं ने बिना कुछ सोचे साड़ी उतारी और फेककर दो को बचा लिया। 

Web Title: Three women took off their saris and saved 2 lives drowned by throwing them in water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे