लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल : एन 24 परगना जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 23, 2021 10:05 IST

उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई । मामले में पुलिस ने 31 लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें कुछ तृणमूल नेता भी शामिल है ।

Open in App
ठळक मुद्देबंगाल के उत्तर 24 परगना में तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौत भाजपा औऱ तृणमूल में एक-दूसरे पर लगाया आरोप पुलिस ने एक मामले में 31 लोगों को किया गिरफ्तार

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पिछले 24 घंटों में तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं मौत हो गई । पहली घटना बुधवार रात मीनाखान के तंगरामरी गांव में एक महिला समेत दो तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । यह घटना तंगरामरी के बछरा मोहनपुर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के वर्जुअल संबोधन के प्रसारण के बाद हुई । मृतकों की पहचान लक्ष्मीबाला देवी (60) और संन्यासी सरदार (28) के रूप में हुई है । 

कुल 31 लोगों को किया गया गिरफ्तार

हरोआ थाने में दर्ज शिकायत में नामजद 31 में से कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने इलाके से 3 फायरआर्म्स और कई राउंड गोला बारूद बरामद करने का दावा किया है । आरोपियों को गुरुवार को बशीरहाट अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया । न्यायाधीश ने उनमें से 5 को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जबकि अन्य 16 को जेल हिरासत में भेजा गया है । आरोपियों में कई तृणमूल नेता भी शामिल है।

एक अधिकारी ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं । वही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।

घायलों का चल रहा इलाज

घटना में घायल हुए 5 लोगों का आयोजन कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इसके साथ यह भी कहा गया कि तपन राय और क्षेत्र अध्यक्ष योगेश्वर प्रमाणिक के समर्थकों में झड़प हो गई थी । बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में तालाब है, जहां मछलियां पाई जाती और स्थानीय लोग अक्सर इन निकायों के नियंत्रण के लिए लड़ते हैं । इलाके में स्थिति दिनभर तनावपूर्ण बनी हुई है ।

एक अन्य तृणमूल कार्यकर्ता की मौत

वहीं एक अन्य घटना में उत्तर 24 परगना के निमटा थाना क्षेत्र के बिरती में बुधवार रात 38 वर्षीय तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान उत्तरी दमदम नगर पालिका के वार्ड संख्या 18 में सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता सुवराजित दत्ता के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार बाइक सवार हमलावरों ने उन पर उस समय हमला किया । जब वह तृणमूल के वार्ड कार्यालय से घर जा रहे थे । हमलावर दत्ता को गोली मारकर मौके पर फरार हो गए । एक अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उसके शरीर पर चार-पांच गोली लगने के निशान थे।

भाजपा और तृणमूल ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप 

वही मामले में सियासत भी शुरू हो गई है । भाजपा ने दावा किया कि तीनों मौतें सत्ताधारी पार्टी के भीतरी कलह का नतीजा थी । एक स्थानीय भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी ने उपद्रवियों को आश्रय दिया है और यह मौत उनके मतभेद और अंदरूनी कलह का परिणाम है।

वहीं बीजेपी की बातों को नकारते हुए तृणमूल विधायक चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि मैं उत्तर दमदम शीट 2016 में हार गई थी और 2021 में जीती । अगर इस क्षेत्र में अंदरूनी कलह होती तो मैं सीट नहीं जीतती । मेरे क्षेत्र के हर कार्यकर्ता ने एकजुट होकर पार्टी के लिए काम किया । मैं मामले में हो रही जांच को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी । पुलिस को यह पता लगाने देना चाहिए कि हत्या के पीछे कौन है । यहां कोई अंदरूनी कलह नहीं है । वहीं तृणमूल की निमटा अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के पीछे बीजेपी के हाथ है और घटना में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 

टॅग्स :पश्चिम बंगालटीएमसीभारतीय जनता पार्टीहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे