तमिलनाडु में तीन टन का सी-कुकुंबर बरामद, एक करोड़ रुपये है कीमत

By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:26 IST2020-11-03T19:26:30+5:302020-11-03T19:26:30+5:30

Three tons of C-Kukumbar recovered in Tamil Nadu, price is one crore rupees | तमिलनाडु में तीन टन का सी-कुकुंबर बरामद, एक करोड़ रुपये है कीमत

तमिलनाडु में तीन टन का सी-कुकुंबर बरामद, एक करोड़ रुपये है कीमत

रामेश्वरम (तमिलनाडु), तीन नवंबर रामेश्वरम के निकट वेथलई से तीन टन वजनी सी-कुकुंबर (समुद्री जीव) बरामद हुआ है, जिसे तस्करी करके श्रीलंका ले जाया जाने वाला था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों के एक दल ने मंडपम के निकट वेथलई में एक खेत से 3,000 किलोग्राम का सी-कुकुंबर बरामद किया। इसे यहां से ले जाने में इस्तेमाल होने वाली एक वैन भी बरामद की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, इस समुद्री जीव की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से भी अधिक है। यह जीव लुप्तप्राय प्रजातियों में है और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित है।

Web Title: Three tons of C-Kukumbar recovered in Tamil Nadu, price is one crore rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे