नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले तीन ठग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:00 IST2021-08-03T21:00:21+5:302021-08-03T21:00:21+5:30

नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले तीन ठग गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), तीन अगस्त थाना जेवर पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सोने की एक नकली ईंट, एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार रात साबौता अंडरपास के पास तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों--मुस्तकीम, भूरा और आमिर को गिरफ्तार किया गया । वे गौतमबुद्ध नगर के हैं।
सिंह ने बताया कि आरोपी लोगों को फोन पर सस्ते दाम पर सोने की ईंट बेचने की बात कहकर बताये गए स्थान पर बुलाते थे और वहां पर उनको धोखे से पीतल की बनी नकली ईंट पकड़ा देते थे।
निरीक्षक के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी नकली ईंट का वजन करीब 650 ग्राम होता है और ग्राहक से जैसा दाम तय हो जाये उसके अनुसार वे उसे बेच देते थे। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।