मध्य प्रदेश के सागर जिले में नदी में नहाने के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:05 IST2021-09-28T22:05:03+5:302021-09-28T22:05:03+5:30

Three teenagers drowned while bathing in a river in Sagar district of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के सागर जिले में नदी में नहाने के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में नदी में नहाने के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत

सागर (मध्य प्रदेश), 28 सितंबर मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को 10वीं कक्षा के तीन किशोरों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों के दल ने चार घंटे की तलाशी के बाद शवों को बाहर निकाला गया।

राहतगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद राज ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झिला में हुई।

उन्होंने बताया कि गांव के तीन लड़के कुछ महिलाओं के साथ महालक्ष्मी पर्व की एक रस्म के लिए नदी किनारे गए थे। नहाते समय ये लड़के नदी के गहरे पानी में चले और और तेज बहाव में फंसकर डूब गए।

राज ने बताया कि घटना के बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और गोताखोरों के दल ने चार घंटे की तलाशी के बाद तीनों लड़कों के शवों को बाहर निकाला। मृतकों में 14 वर्षीय एक तथा 15 वर्षीय दो किशोर शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस बीच, जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि मंजूर की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three teenagers drowned while bathing in a river in Sagar district of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे