आभूषण दुकान से लूट मामले में तीन छात्र गिरफ्तार, हथियार बरामद

By भाषा | Updated: September 12, 2021 22:27 IST2021-09-12T22:27:53+5:302021-09-12T22:27:53+5:30

Three students arrested in jewelery shop robbery, arms recovered | आभूषण दुकान से लूट मामले में तीन छात्र गिरफ्तार, हथियार बरामद

आभूषण दुकान से लूट मामले में तीन छात्र गिरफ्तार, हथियार बरामद

पटना, 12 सितंबर पटना के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत शिवपुरी चौक स्थित आभूषण की एक दुकान में लूटपाट के मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए आभूषण और हथियार बरामद किए गए हैं।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने रविवार को बताया कि मामले में भागलपुर जिला के नौगछिया निवासी शुभम कुमार, भोजपुर जिला निवासी करण कुमार एवं आदित्य हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों लड़कों को उनके अभिभावकों ने पटना में कोचिंग में पढ़ने के लिए भेजा था। तीनों लड़के पटना के एसके पुरी स्थित एक कोचिंग संस्थान में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र हैं।

शर्मा ने बताया कि इन लड़कों के पास से लूटे गए सोने और चांदी के आभूषण के साथ दो मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 15 कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम उस लॉज मे 36 घंटे तक किरायेदार के तौर रही, जहां तीनों लड़के रह रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three students arrested in jewelery shop robbery, arms recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे