नोएडा से तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट के छह मोबाइल फोन बरामद

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:19 IST2021-07-16T21:19:38+5:302021-07-16T21:19:38+5:30

Three robbers arrested from Noida, six mobile phones recovered from the robbery | नोएडा से तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट के छह मोबाइल फोन बरामद

नोएडा से तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट के छह मोबाइल फोन बरामद

नोएडा, 16 जुलाई गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित नोएडा सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर तीन कथित लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से छह कीमती मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

नोएडा सेक्टर-24 पुलिस थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को मदर डेयरी चौराहे के पास तीन कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल और वसीम निवासी खजूरी खास, दिल्ली के तौर पर की गई है जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लूटे गए छह मोबाइल फोन तथा लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।

थानाध्यक्ष ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी लूटपाट का समान किसे बेचते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three robbers arrested from Noida, six mobile phones recovered from the robbery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे