लाइव न्यूज़ :

उत्तर पूर्वी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 16, 2021 13:40 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल पुलिस ने लूटपाट की कोशिश करने के तीन आरोपियों को यहां कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बृहस्पतिवार रात को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपियों साबिर (30), रवि (32) और जुबेर (22) को गिरफ्तार किया गया।

साबिर और रवि के पैरों में गोलियां लगी हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी अशोक शर्मा और उनकी टीम रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित करने के लिए गश्त पर थी और तभी उसने तीन लोगों को स्कूटी पर एक हथियार के साथ देखा।

पुलिस ने बताया कि वे 66 फुटा रोड़ पर कांवड़ मंदिर के निकट एक व्यक्ति को लूटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने पर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन शर्मा ने उनका पीछा किया।

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वे सड़क पर गिर गए। इसके बाद, उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस बल पर फिर से गोलीबारी की।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्वी) संजय कुमार सेन ने बताया कि हेड कांस्टेबल अनिल और कांस्टेबल जोगिंदर ने ‘‘आत्म-रक्षा में जवाबी कार्रवाई’’ की और सबीर एवं रवि के पैर में गोलियां लगीं।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सेन ने बताया कि उनके पास से बरामद स्कूटी कहीं से चोरी की गई है। आरोपियों के पास से छह जिंदा कारतूस के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल, गोलियों के साथ देसी पिस्तौल और इस्तेमाल किया गया एक कारतूस बरामद किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं