ठाणे में घरों में सेंधमारी और वाहन चोरी के मामले में तीन बंदी

By भाषा | Updated: October 14, 2021 19:46 IST2021-10-14T19:46:53+5:302021-10-14T19:46:53+5:30

Three prisoners in Thane house burglary and vehicle theft | ठाणे में घरों में सेंधमारी और वाहन चोरी के मामले में तीन बंदी

ठाणे में घरों में सेंधमारी और वाहन चोरी के मामले में तीन बंदी

ठाणे, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरों में सेंधमारी तथा चोरी की 12 वारदात के सिलसिले में दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि वाहन चोरी के मामले एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।

भिवंडी मंडल के शांतिनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शितल राउत ने बताया कि पुलिस ने क्रमशः कल्याण और ठाणे जेल से नदीम मोहम्मद राय खान (18) और अयूब यूसुफ शेख (40) को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से 17.44 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के ज़ेवर बरामद किए हैं।

इस बीच पुलिस ने अब्दुल्ला शौकत अली अंसारी (32) को गिरफ्तार कर उसके पास से चार बाइक बरामद की हैं जिनकी कीमत 1.65 लाख रुपये है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three prisoners in Thane house burglary and vehicle theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे