सुलतानपुर में हवालात में बंदी की मौत पर एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 5, 2021 21:48 IST2021-06-05T21:48:38+5:302021-06-05T21:48:38+5:30

Three policemen including SHO registered a case of murder on the death of the prisoner in Sultanpur | सुलतानपुर में हवालात में बंदी की मौत पर एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज

सुलतानपुर में हवालात में बंदी की मौत पर एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज

सुलतानपुर (उप्र) पांच जून सुलतानपुर जिले में कुड़वार थाने की हवालात में एक बंदी की मौत के मामले में पुलिस ने थानाध्‍यक्ष, एक दारोगा और सिपाही के विरूद्ध हत्‍या का मामला दर्ज किया है।

क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेंद्र चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि मृतक बंदी राजेश की मां आशा देवी की तहरीर पर तत्कालीन थानाध्यक्ष, दारोगा एवं सिपाही के खिलाफ कुड़वार थाने में शुक्रवार को हत्‍या, हत्‍या के प्रयास और मारपीट समेत भादंसं एवं तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुड़वार थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव के राजेश कोरी (25) पर एक किशोरी को 31 मई को लेकर भागने का आरोप था। किशोरी की मां ने राजेश के खिलाफ 31 मई की रात थाने में बेटी को बहलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।

एक जून को कुड़वार थाने की पुलिस ने राजेश की मां आशा और उसकी पत्नी ज्योति को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी। इसकी जानकारी जब राजेश को हुई तो वह किशोरी को लेकर दो जून की दोपहर खुद कुड़वार थाने पहुंचा था। इसके बाद गुरुवार को राजेश की हवालात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । शुक्रवार को जिला अस्पताल में अधिकारियों ने शवगृह से राजेश के शव को बाहर निकालकर उसकी जांच की तो उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे। कुड़वार थाना में गुरुवार को पुलिस हिरासत में बंदी की मौत के मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष, एक दारोगा और सिपाही को पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

शनिवार को राजेश कोरी का उसके पैतृक गांव कुड़वार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्‍कार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three policemen including SHO registered a case of murder on the death of the prisoner in Sultanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे