पश्चिम दिल्ली में कांस्टेबल की बाइक लेकर फरार हुए तीन व्यक्ति

By भाषा | Updated: July 19, 2021 13:53 IST2021-07-19T13:53:56+5:302021-07-19T13:53:56+5:30

Three persons absconding with constable's bike in West Delhi | पश्चिम दिल्ली में कांस्टेबल की बाइक लेकर फरार हुए तीन व्यक्ति

पश्चिम दिल्ली में कांस्टेबल की बाइक लेकर फरार हुए तीन व्यक्ति

नयी दिल्ली, 19 जुलाई पश्चिम दिल्ली में बाइक सवार तीन लोगों ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को रोका और कथित रूप से चाकू घोंपने की धमकी देकर कांस्टेबल की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना शनिवार-रविवार की रात उस वक्त हुई जब पालम निवासी कांस्टेबल मनराज सिंघु बॉर्डर से अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे, जहां हजारों किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले सात महीने से धरने पर बैठे हैं।

उन्होंने बताया कि मनराज दिल्ली पुलिस की पांचवी बटालियन में तैनात हैं। पुलिस कांस्टेबल जब शाहपुरा के सामने पीरागढ़ी से जनकपुरी के लिए जाने वाले एलिवेटेड मार्ग पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त कांस्टेबल वर्दी में नहीं थे और जब आरोपियों ने उन्हें चाकू घोंपने की धमकी दी तो उन्होंने आरोपियों से दूरी बना ली।

उन्होंने बताया आरोपी कांस्टेबल की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए जिसके बाद उन्होंने पीसीआर में घटना की सूचना दी। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्विजा गोयल ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत विकासपुरी थाने में लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three persons absconding with constable's bike in West Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे