जलप्रपात पर नहाने गये एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत, दो लापता

By भाषा | Updated: November 17, 2020 20:09 IST2020-11-17T20:09:04+5:302020-11-17T20:09:04+5:30

Three people of same family who went to bathe in waterfall died due to drowning, two missing | जलप्रपात पर नहाने गये एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत, दो लापता

जलप्रपात पर नहाने गये एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत, दो लापता

सागर (मध्यप्रदेश), 17 नवंबर सागर जिले के राहतगढ़ थानांतर्गत बीना नदी पर स्थित जलप्रपात पर मंगलवार को पिकनिक मनाने गए एक परिवार के छह सदस्य नहाते समय अचानक पानी में डूब गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग अभी भी लापता हैं। एक लड़की को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

अवर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सागर के कटरा बाजार क्षेत्र निवासी नजीर (48) अपनी पत्नी, तीन बेटियों, एक बेटे और सिलवानी से आए अपने रिश्तेदार की दो बेटियों और एक बेटे के साथ (कुल नौ लोग) ऑटोरिक्शा से राहतगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे।

उन्होंने कहा कि जब नजीर की पत्नी, उसका बेटा (9) और सिलवानी से आया रिश्तेदार का बेटा (8) नदी किनारे खाना बनाने में व्यस्त थे, उसी समय नजीर पांचों लड़कियों के साथ नदी में प्रतिबंधित क्षेत्र में नहाने चला गया।

सिंह ने बताया कि इसी दौरान हादसे में नजीर व पांच लड़कियां पानी में डूबने लगी।

उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा शोर मचाने पर पुलिस का बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और नजीर की एक बेटी नाजिरा (16) को बचा लिया। लेकिन नजीर (48), उसकी बेटी रूबी (13) एवं रिश्तेदार की लड़की रोजी (15) की पानी में डूबने से मौत हो गई। तीनों शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। वहीं, दो अन्य लड़कियों नजीर की तीसरी बेटी नसीम (19) और रिश्तेदार की लड़की हिना लापता हैं। गोताखोरों की मदद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people of same family who went to bathe in waterfall died due to drowning, two missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे