महाराष्ट्र के नागपुर में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 11, 2021 12:04 IST2021-01-11T12:04:52+5:302021-01-11T12:04:52+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
नागपुर (महाराष्ट्र), 11 जनवरी नागपुर जिले के विभिन्न इलाकों में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां अम्बाजारी इलाके में अमरावती रोड पर एक जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने के बाद मोटरसाइकिल सवार दो पुरुषों (30 वर्ष और 35 वर्ष) की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कलमना इलाके के चिखली चौक में रविवार को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटर पर सवार 72 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों हादसों के संबंध में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।