राजस्थान के कोटा में सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: March 28, 2021 19:53 IST2021-03-28T19:53:40+5:302021-03-28T19:53:40+5:30

Three people killed in road accident in Kota, Rajasthan | राजस्थान के कोटा में सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

राजस्थान के कोटा में सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

कोटा (राजस्थान), 28 मई राजस्थान में कोटा जिले में रविवार को कलियाखेड़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कोटा जिले के दारा कस्बे के निवासी ताराचंद गोचर (50), बूंदी जिले के लखेरी इलाके के निवासी मनीष कुमार गोचर (20) और अजय गोचर (20) के रूप में हुई है।

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला ने इन व्यक्तियों की मौत सड़क दुर्घटना में होने पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मंदाना थाने के प्रभारी महेश करवाल ने बताया कि ताराचंद गोचर और उनके रिश्तेदार मनीष और अजय मोटरसाइकिल से डारा नगर जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल को कोटा-झालावाड़ मार्ग पर दोपहर के समय ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं।

पुलिस ने ट्रक जब्त करने के साथ ही उसके चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people killed in road accident in Kota, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे