बंगाल में बुजुर्ग की हत्या के मामले में भाजपा नेता समेत तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 21, 2021 11:48 IST2021-03-21T11:48:16+5:302021-03-21T11:48:16+5:30

Three people, including BJP leader, arrested in Bengal for killing an elderly person | बंगाल में बुजुर्ग की हत्या के मामले में भाजपा नेता समेत तीन लोग गिरफ्तार

बंगाल में बुजुर्ग की हत्या के मामले में भाजपा नेता समेत तीन लोग गिरफ्तार

वर्धमान, 21 मार्च पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में एक स्थानीय भाजपा नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि तीनों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

रैना पुलिस थाना इलाके में नौ मार्च को पोस्ट ऑफिस पाडा में बुजुर्ग व्यक्ति की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अधिकारी ने कहा कि पैसों की वजह से शायद बुजुर्ग की हत्या की गई, क्योंकि उन्होंने घटना वाले दिन ही अपने बैंक खाते से नकदी निकाली थी।

उन्होंने बताया कि हालांकि आरोपियों ने दावा किया कि उनमें से एक से दुर्घटनावश बुजुर्ग पर गोली चल गई और जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो वे लोग डर गए तथा पैसा लिए बिना ही मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों को उनकी फोन की लोकेशन का पता लगाकर पकड़ लिया गया।

वर्धमान उत्तर विधानसभा सीट के ‘शक्ति केंद्र प्रमुख’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people, including BJP leader, arrested in Bengal for killing an elderly person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे