पश्चिम बंगालः मुर्शिदाबाद में सॉकेट बम विस्फोट, तीन संदिग्ध तस्करों की मौत
By भाषा | Updated: October 29, 2019 00:25 IST2019-10-29T00:25:14+5:302019-10-29T00:25:14+5:30
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सॉकेट बम विस्फोट में एक अन्य संदिग्ध तस्कर घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना फर्जीपाड़ा गांव में हुई जो बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए ‘कुख्यात’ है।

Demo Pic
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को दुर्घटनावश हुए एक सॉकेट बम विस्फोट में तीन संदिग्ध मवेशी तस्करों की मौत हो गई। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर मवेशियों की गर्दन में अकसर सॉकेट बम बांध देते हैं, ताकि जब उन्हें बीएसएफ के जवान पकड़ें तो वे विस्फोट कर जवानों को डरा सकें।
Border Security Force (BSF): Three people died, one injured after a socket bomb, hidden in a bucket by cattle smugglers exploded near Border outpost (BOP) Farzipara today at 1820 hours. The injured has been admitted to a hospital. #WestBengal
— ANI (@ANI) October 28, 2019
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अन्य संदिग्ध तस्कर घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना फर्जीपाड़ा गांव में हुई जो बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए ‘कुख्यात’ है।