नोएडा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:13 IST2020-12-14T16:13:26+5:302020-12-14T16:13:26+5:30

Three people died in road accident in Noida | नोएडा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा, 14 दिसंबर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘थाना बिसरख क्षेत्र अजनारा होम्स के पास गाजियाबाद के रहने वाले आदित्य गर्ग (33 वर्ष) की कार बिजली के खंभे से टकरा गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ही गौर सिटी के पास एक ट्रक ने साइकिल से जा रहे सुंदरलाल तिवारी को टक्कर मार दी। इस घटना में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में जितेंद्र पुत्र हीरालाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died in road accident in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे