कोलकाता के निकट बाजार में आग लगने से तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 19, 2020 13:34 IST2020-12-19T13:34:45+5:302020-12-19T13:34:45+5:30

Three people died in a fire in a market near Kolkata | कोलकाता के निकट बाजार में आग लगने से तीन लोगों की मौत

कोलकाता के निकट बाजार में आग लगने से तीन लोगों की मौत

भांगर (पश्चिम बंगाल), 19 दिसंबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के एक बाजार में शनिवार तड़के आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भांगर के घटकपुकुर बाजार में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी। यह आग सबसे पहले केरोसिन की दुकान में लग गई। यहां केरोसिन तेल से भरे ड्रमों में विस्फोट होना शुरू हो गया और उससे उठती लपटें पड़ोस के भोजनालय तक पहुंची और उसमें भी आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि 50वें साल में रहे भोजनालय का मालिक और दो किशोर दुकान से कुछ कीमती सामान को बाहर निकालने और आग बुझाने के लिए अंदर गए लेकिन वे बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल के तीन वाहनों को आग पर काबू पाने में पांच घंटे का समय लगा। इस घटना में लाखों रुपये के सामान जल कर खाक हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died in a fire in a market near Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे