उप्र में मिलावटी शराब पीने से तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 31, 2021 13:06 IST2021-03-31T13:06:28+5:302021-03-31T13:06:28+5:30

Three people died due to adulterated drinking in UP | उप्र में मिलावटी शराब पीने से तीन लोगों की मौत

उप्र में मिलावटी शराब पीने से तीन लोगों की मौत

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 31 मार्च प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर क्षेत्र में कथित तौर पर मिलावटी शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने कहा , ‘‘ 30 और 31 मार्च की दरमियानी रात दिलीप कोरी (48), उसके भाई प्रदीप कोरी (35) मामा सिद्धनाथ (65) और धर्मेन्द्र (45) ने कथित तौर पर शराब पी थी। रात में उनकी तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए उन्हें स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया ,जहां चिकित्सकों ने दिलीप, प्रदीप और सिद्धनाथ को मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र का इलाज अमेठी के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिए गये हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के उचित कारण का पता चल पाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died due to adulterated drinking in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे