इंदौर में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत, दो बार सील

By भाषा | Updated: July 28, 2021 16:19 IST2021-07-28T16:19:52+5:302021-07-28T16:19:52+5:30

Three people died after drinking alcohol in Indore, sealed twice | इंदौर में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत, दो बार सील

इंदौर में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत, दो बार सील

इंदौर, 28 जुलाई मध्य प्रदेश के इंदौर में शराब पीने के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत होने से प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दो बार सील कर दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बुधवार को बताया कि पिछले पांच दिन के दौरान शहर के दो अलग-अलग बार में शराब पार्टी के बाद सागर (30), शिशिर तिवारी (30) और सचिन गुप्ता (39) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इनमें से तिवारी के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत के कारण के तौर पर किसी जहरीली वस्तु के सेवन का संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि सागर की मृत्यु के तुरंत बाद उसके परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए महाराष्ट्र ले गए थे।

जैन ने कहा, "पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। लेकिन जांच पूरी होने से पहले इस नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं है कि तीनों लोगों ने जहरीली शराब पीने से दम तोड़ा।’’

इस बीच, सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि सागर और तिवारी छोटा बांगड़दा क्षेत्र के एक बार में अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी में शामिल हुए थे, जबकि गुप्ता ने मरीमाता इलाके के एक बार में शराब पी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जारी जांच के मद्देनजर दोनों बार को सील कर दिया गया है और वहां से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

सोनी ने कहा कि चूंकि तीनों लोगों ने बार में शराब पीने के साथ खाना भी खाया था। इसलिए खाद्य विषाक्तता के पहलू पर भी जांच की जा रही है।

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने आरोप लगाया कि इंदौर में शराब पीने के बाद लोगों की मौत के मामले को स्थानीय प्रशासन दबाने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा, "इंदौर, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रभार का जिला है। इंदौर में शराब पीने के बाद हुई मौतों का सच सामने लाने के लिए इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died after drinking alcohol in Indore, sealed twice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे