उप्र में तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

By भाषा | Updated: November 17, 2021 13:39 IST2021-11-17T13:39:28+5:302021-11-17T13:39:28+5:30

Three people died after being hit by a train in UP | उप्र में तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

उप्र में तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

मिर्जापुर (उप्र), 17 नवंबर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक हरिशरण सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर से दो लोग भदोही जिले में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे जिन्हें लेने के लिए स्टेशन पर भदोही से एक व्यक्ति आया था। उन्होंने बताया कि ये तीनों लोग प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक की लाइन पार करके स्टेशन से बाहर जाना चाह रहे थे कि इसी दौरान वे प्लेटफॉर्म नंबर एक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि मृतकों में राजेश गुप्त (50), बबलू सिंह (45) और एक महिला दुर्गा गुप्ता (48) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बबलू सिंह अपनी गाड़ी से नागपुर से आये परिवार को स्टेशन पर लेने आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died after being hit by a train in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे