नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 27, 2021 21:01 IST2021-03-27T21:01:00+5:302021-03-27T21:01:00+5:30

Three people arrested for sexual exploitation of a minor | नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मंगलुरु (कर्नाटक), 27 मार्च पुलिस ने 14 साल की किशोरी का यौन शोषण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि संदेह है कि स्कूली छात्राओं को फंसाने के लिए कोई रैकेट चलाया जा रहा है।

गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मुनीर किशोरियों को तोहफे देकर फंसाता था और दोस्ती करके उनसे उनका फोन नंबर ले लेता था।

आयुक्त ने बताया कि फिर मुनीर कथित रूप से किशोरियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाता था और सहयोग नहीं करने पर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देता था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पता चलने पर एक किशोरी के माता-पिता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

पुलिस ने बताया कि मुनीर पेशे से ड्राइवर है और गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested for sexual exploitation of a minor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे