असम में महिला के बलात्कार के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 11, 2021 13:39 IST2021-05-11T13:39:51+5:302021-05-11T13:39:51+5:30

असम में महिला के बलात्कार के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार
सिलचर, 11 मई असम के सिलचर जिले में एक महिला के कथित बलात्कार के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
महिला ने जो प्राथमिकी दर्ज करवाई है उसमें कहा गया है कि रविवार शाम को वह एनआईटी परिसर के निकट मोधुटीला स्थित अपने घर जा रही थी जब तीन लोगों ने उसका बलात्कार किया।
महिला ने बताया कि तीनों आरोपी उसके ही गांव के हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की चिकित्सीय जांच करवाई गई, उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वे कोरोना से पीड़ित नहीं पाए गए हैं।
आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।