मप्र में बाघ के शिकार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, बाघ के चार पंजे व खाल बरामद
By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:27 IST2021-08-02T20:27:16+5:302021-08-02T20:27:16+5:30

मप्र में बाघ के शिकार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, बाघ के चार पंजे व खाल बरामद
बैतूल (मप्र) दो अगस्त मध्यप्रदेश के बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में शिकारियों के एक गिरोह के तीन लोगों को एक बाघ का शिकार करने के मामले में गिरफ्तार कर उनके पास से बाघ के चार पंजे और एक बाघ की खाल बरामद की गई है।
वन विभाग के रेंजर अशोक रहांगडाले ने सोमवार को बताया कि यह कार्रवाई मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के वन विभाग के अधिकारियों के एक संयुक्त दल ने की है।
उन्होंने बताया कि कथित शिकारियों में से दो को आठनेर (बैतूल) से जबकि तीसरे को पांढुरना (छिंदवाड़ा) से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र वन विभाग का एक दल मामले की जांच कर रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के अधिकारी मदद कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी बैतूल जिले के आठनेर इलाके में करीब तीन साल पहले जहर युक्त मांस देकर एक बाघ को मारने की वारदात में शामिल थे।
वन विभाग के रेंजर ने बताया कि पांढुरना निवासी आरोपी मोतीलाल सलामे को महाराष्ट्र के वन अधिकारियों ने कुछ दिन पहले नागपुर में बाघ की खाल और पंजे को बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में सलामे ने अपने दो सहयोगियों रामदेव मर्सकोले और रामभाऊ मर्सकोले का खुलासा किया। उसने बताया कि ये दोनों भी बाघ की हत्या में शामिल थे।
रहांगडाले ने बताया कि इसके बाद दोनों राज्यों के वन विभाग के दल ने रविवार को दोनों को बैतूल जिले के आठनेर कस्बे के पास छिंदवाड़ गांव से गिरफ्तार किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।