मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: March 30, 2021 10:56 IST2021-03-30T10:56:49+5:302021-03-30T10:56:49+5:30

Three new cases of Kovid-19 were reported in Mizoram. | मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए

आइजोल, 30 मार्च मिजोरम में तीन और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,488 हो गई है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीन नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 11 लोग जान गंवा चुके हैं।

मिजोरम में 29 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4428 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के लिए 2,51,722 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 420 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

इस बीच राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजवामी ने बताया कि सोमवार तक कुल 52,599 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cases of Kovid-19 were reported in Mizoram.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे