मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

By भाषा | Updated: November 16, 2020 14:14 IST2020-11-16T14:14:28+5:302020-11-16T14:14:28+5:30

Three new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

आइजोल, 16 नवंबर मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,396 तक पहुंच गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दो मामले सैतुआल और एक मामला मामित में आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि तीन नए मरीजों में से एक भारतीय सेना का जवान है।

मिजोरम में अभी 516 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,876 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

516 इलाजरत मामलों में से, 423 आइजोल में, 33 लॉन्गतलाई में, 13-13 लुंगलेई और मामित में, 11 खावजोल में हैं, जबकि सेरछिप में आठ, कोलासिब में छह, चम्फई और सैतुआल में चार-चार और हनाहथियाल जिले में एक इलाजरत मरीज है।

राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित साईहा जिला वर्तमान में कोरोना वायरस मुक्त है।

पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कोविड-19 से चार मौतें हुई हैं।

अब तक राज्य में 1,30,825 नमूनों की जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे