मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: March 18, 2021 10:24 IST2021-03-18T10:24:37+5:302021-03-18T10:24:37+5:30

Three new cases of corona virus infection in Mizoram, one patient dies | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, एक मरीज की मौत

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, एक मरीज की मौत

आइजोल, 18 मार्च मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के साथ कुल मामले 4,445 पर पहुंच गए। एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 11 पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तीनों नए मामले आइजोल जिले में हैं।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में फिलहाल 17 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जबकि कुल 4,417 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

अभी तक कुल 2,43,726 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है जिनमें से 650 नमूनों की जांच बुधवार को हुई।

राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 99.37 फीसदी है वहीं संक्रमण की दर1.83 फीसदी है।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि बुधवार तक कुल 49,415 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई जिनमें से 15,644 वरिष्ठ नागरिक हैं तथा 1,552 लोग ऐसे हैं जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

कुल 10,179 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 492 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cases of corona virus infection in Mizoram, one patient dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे