टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:27 IST2021-08-06T19:27:44+5:302021-08-06T19:27:44+5:30

Three motorcycle riders killed, one seriously injured after being hit by tanker | टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बदायूं (उप्र) छह अगस्त बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र में बरेली-आगरा राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि आज शाम लगभग साढ़े छह बजे उझानी कोतवाली इलाके के कछला तिराहे पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि एक ही बाइक पर सवार चार युवक समीप के गांव बराबारा से वापस अपने गांव जा रहे थे तभी आगरा-बदायूं राजमार्ग पर कछला तिराहे के पास बाइक को दूध से भरे टैंकर ने कुचल दिया जिससे पुष्पेंद्र (20), रिंकू (25) और तस्लीम (20) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। टिंकू का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three motorcycle riders killed, one seriously injured after being hit by tanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे