राजस्थान में तीन और व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:14 IST2021-12-27T20:14:15+5:302021-12-27T20:14:15+5:30

Three more people found infected with Omicron in Rajasthan | राजस्थान में तीन और व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए

राजस्थान में तीन और व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए

जयपुर, 27 दिसंबर राजस्थान में तीन और व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आये हैं।

राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को राज्य में ओमीक्रोन के तीन नए संक्रमित मिले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से जयपुर के दो व उदयपुर का एक रोगी है।

इसके अनुसार इन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति पहले ही ओमीक्रोन संक्रमित मिले रोगी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में शामिल हैं। इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में पृथक किया जा चुका है।

राज्य में सोमवार शाम तक 46 व्यक्ति कोरोना वायरस के नए प्रकार ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं इनमें से जयपुर के 30, सीकर के चार, अजमेर के सात, उदयपुर के चार तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है। इनमें से 37 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं तथा शेष नौ संक्रमित विशेष वार्ड में भर्ती हैं।

वहीं सोमवार शाम तक राज्य में 59 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जिनमें से 43 राजधानी जयपुर से हैं। राज्य में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 354 लोग उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three more people found infected with Omicron in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे