कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 14, 2021 13:51 IST2021-08-14T13:51:58+5:302021-08-14T13:51:58+5:30

Three miscreants who cheated in the name of getting admission in college arrested | कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),14अगस्त ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि साइबर शाखा के प्रभारी बलजीत सिंह तथा थाना फेस-2 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात विशेष निर्यात जोन के पास से कुमार गौरव किशोर , कौशल किशोर तथा कुशल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, चार क्रेडिट कार्ड आदि बरामद किए हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग ग्रेटर नोएडा के एक नामी कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three miscreants who cheated in the name of getting admission in college arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे