नोएडा में तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी गईं 10 मोटरसाइकिलें और एक कार बरामद

By भाषा | Updated: August 7, 2021 14:44 IST2021-08-07T14:44:58+5:302021-08-07T14:44:58+5:30

Three miscreants arrested in Noida, 10 motorcycles stolen and one car recovered | नोएडा में तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी गईं 10 मोटरसाइकिलें और एक कार बरामद

नोएडा में तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी गईं 10 मोटरसाइकिलें और एक कार बरामद

नोएडा (उप्र), सात अगस्त उत्तर प्रदेश पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर से तीन कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी गई 10 मोटरसाइकलें, एक कार तथा शीशा तोड़ने में इस्तेमाल होने वाली गुलेल व लोहे के छर्रे आदि बरामद किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (जोन प्रथम) रजनीश वर्मा ने शनिवार को बताया कि बीती रात गश्त के दौरान नोएडा सेक्टर-58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले सचिन भारद्वाज उर्फ गोलू, अभिषेक कुमार भारद्वाज उर्फ अब्बू तथा बासु गुप्ता को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी निशानदेही पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी गए 10 दुपहिया वाहन, एक कार तथा मोटरसाइकिल व कार के कटे हुए पुर्जे, कारों के शीशा तोड़ने में प्रयोग होने वाली गुलेल, लोहे के छर्रे आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनों आरोपियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। उन्हें पहले भी विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं, एक अन्य मामले में नोएडा फेस-3 थाने की पुलिस ने बीती रात ई- रिक्शा से बैटरी चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने ई-रिक्शा से चोरी की गई चार बैटरी तथा एक ई- रिक्शा बरामद किया है। फेस -3 थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three miscreants arrested in Noida, 10 motorcycles stolen and one car recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे