मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: September 15, 2021 20:14 IST2021-09-15T20:14:49+5:302021-09-15T20:14:49+5:30

Three members of the same family died in a collision between a motorcycle and an auto rickshaw | मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

गोरखपुर (उप्र), 15 सितंबर गोरखपुर जिले में बुधवार को मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुशीनगर जिले के निवासी फारुख अंसारी (35) अपनी पत्नी नगमा (29) और बेटी नूरजहां तथा पांच वर्षीय बेटे फैजल को लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पिपराइच-गोरखपुर मार्ग पर सुभान अली गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल की एक ऑटो रिक्शा से जबरदस्त टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में फारुख, नगमा और नूरजहां की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल फैजल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और ऑटो रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three members of the same family died in a collision between a motorcycle and an auto rickshaw

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे