नयी दिल्ली, एक नवंबर देश के तीन प्रमुख संस्थानों ने कोविड-19 संबंधी महत्वपूर्ण आंकड़ों को संग्रहित करने वाली वेबसाइट को उन्नत बनाने और महामारी का अध्ययन करने वाले लोगों तथा शोधकर्ताओं के लाभ के लिए एक मानकीकृत प्रारूप प्रदान करने के वास्ते एक निजी प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) ने डेटा को अपग्रेड करने के लिए बेंगलुरु की एक निजी प्रौद्योगिकी कंपनी सिमेंटिक वेब इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।
शोधकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की वेबसाइटों से डेटा संग्रह की प्रक्रिया को स्वचालित करेंगे और उनका मिलान करेंगे। इसके साथ संक्रमण के मामलों, ठीक होने वालों की संख्या और टीकाकरण स्थिति का विश्लेषण भी किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि वेबसाइट ‘कोविड19डॉट ओआरजी’ ने पुष्टि वाले मामलों, उपचाराधीन और ठीक हो चुके मामलों, जांच और मौत पर आंकड़ा प्रदान करके पूरे भारत में महामारी पर एक व्यापक दृष्टिकोण पेश किया। अब ‘इनकोविड19डॉट ओआरजी’ वेबसाइट बनाई गई है।
इस पहल के बारे में आईआईटी मद्रास के एसोसिएट डीन (औद्योगिक परामर्श और प्रायोजित अनुसंधान) वी कामकोटि ने कहा, ‘‘पोर्टल इस डेटा को एक स्थान पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराकर एक मूल्यवान सेवा प्रदान कर रहा था, जो कि महामारी को समझने के लिए महत्वपूर्ण है।
नया पोर्टल विभिन्न स्रोतों से ऐतिहासिक और नए एकत्रित डेटा के साथ वर्तमान कोविड-19 इंडिया पोर्टल के प्रयासों को जारी रखेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।