मुजफ्फरनगर जिले में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 14, 2021 15:11 IST2021-03-14T15:11:52+5:302021-03-14T15:11:52+5:30

मुजफ्फरनगर जिले में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 14 मार्च उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक गांव के पास से हरियाणा से तस्करी कर शराब लाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्र अधिकारी विनय गौतम ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम को बुढाना थाना क्षेत्र के परसोली गांव के पास जांच के लिए एक कार को रोका गया। इसमें से शराब के 17 कार्टन बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि इस बाबत अमित, अशोक और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे हरियाणा के रहने वाले हैं।
गौतम ने बताया कि शराब को जब्त कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौलें भी मिली हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।