लश्कर ए तैयबा आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 17, 2021 21:45 IST2021-04-17T21:45:26+5:302021-04-17T21:45:26+5:30

Three Lashkar-e-Taiba terrorists arrested | लश्कर ए तैयबा आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

लश्कर ए तैयबा आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर, 17 अप्रैल सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नारबल निवासियों आदिल अहमद डार, ताहिर अहमद भट और कवूसा खलीसा निवासी गुलाम मोहम्मद गोजरे के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों के गिरफ्तार किये गए सहयोगी बडगाम के मागम, नारबल और बीरवाह इलाकों में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों को आश्रय, साजोसामान और अन्य सामग्री मुहैया करा रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा, "तीनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाकिस्तान स्थित आतंकी कमांडरों के संपर्क में थे। वे लश्कर के स्वयंभू आतंकी कमांडर मोहम्मद यूसुफ डार उर्फ ​​कांत्रो और अबरार नदीम भट के साथ भी संपर्क में थे।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के गिरफ्तार किये गए सहयोगियों के कब्जे से गोली-बारूद सामग्री और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के पोस्टर बरामद किए गए।

प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Lashkar-e-Taiba terrorists arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे