अहमदाबाद में तीन कोविड-19 सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किये गए

By भाषा | Updated: December 25, 2021 14:27 IST2021-12-25T14:27:08+5:302021-12-25T14:27:08+5:30

Three Kovid-19 micro containment zones declared in Ahmedabad | अहमदाबाद में तीन कोविड-19 सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किये गए

अहमदाबाद में तीन कोविड-19 सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किये गए

अहमदाबाद, 25 दिसंबर गुजरात के अहमदाबाद नगर निकाय ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए एक महीने से ज्यादा समय में पहली बार तीन सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र चिह्नित किये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम ने बृहस्पतिवार को दो तथा शुक्रवार को एक सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने कहा कि शहर के उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी इलाके में स्थित 28 निवासियों वाले आठ घरों को बृहस्पतिवार को दो सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया और पश्चिम जोन में शुक्रवार को 17 निवासियों वाले पांच और घरों को इस सूची में जोड़ा गया।

अहमदाबाद में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के नौ मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से दो शुक्रवार को सामने आए थे।

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को संक्रमण के 98 मामले सामने आए जिसमें से 13 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के थे। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,29,003 हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Kovid-19 micro containment zones declared in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे