महाराष्ट्र के नागपुर में ट्रैक्टर पलटने की घटना में तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 26, 2020 10:10 IST2020-12-26T10:10:23+5:302020-12-26T10:10:23+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर में ट्रैक्टर पलटने की घटना में तीन लोगों की मौत
नागपुर, 26 दिसंबर महाराष्ट्र के नागपुर जिले के भिवापुर के निकट एक ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार अपराह्न की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “कुछ श्रमिक ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे जिन्हें एक वाहन में लकड़ी लादनी थी । भिवापुर तालुका के सेलोती गांव से यह श्रमिक ट्रैक्टर पर सवार हुये थे।’’
उन्होंने बताया, ‘‘तेज गति से चल रहे ट्रैक्टर से चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह पलट गया । इस हादसे में दो श्रमिक एवं चालक को गंभीर चोट आयी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।