ओडिशा में सड़क हादसे में तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने दो-दो लाख रूपये की अनु्ग्रह राशि घोषित की

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:28 IST2021-11-27T20:28:52+5:302021-11-27T20:28:52+5:30

Three killed in road accident in Odisha, CM announces ex-gratia amount of Rs 2 lakh each | ओडिशा में सड़क हादसे में तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने दो-दो लाख रूपये की अनु्ग्रह राशि घोषित की

ओडिशा में सड़क हादसे में तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने दो-दो लाख रूपये की अनु्ग्रह राशि घोषित की

भुवनेश्वर, 27 नवंबर ओडिशा के खुर्दा जिले में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक ट्रक द्वारा बस को टक्कर मारने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि बेलपाड़ा चौक पर यह हादसा हुआ। बस से 19 लोग क्योंझर जिले के घटगांव के मां तारिणी मंदिर वापस आ रहे थे।

पुलिस के मुताबिक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को बालूगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सटीक वजह का अभी पता नहीं चला है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में तीन विद्यार्थियों की मौत पर शोक प्रकट किया है और उनके परिवारों के लिए दो - लाख रूपये की अनुग्रह राशि घोषित की है।

हताहत लोग गंजाम जिले के गोपालपुर तहसील के रंगीलुंडा के रहने वाले थे।

पटनायक ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा जिले के अधिकारियों को उनके उपचार के लिए सभी संभव सहायता देने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in road accident in Odisha, CM announces ex-gratia amount of Rs 2 lakh each

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे