गाजीपुर में बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 25, 2021 11:22 IST2021-06-25T11:22:58+5:302021-06-25T11:22:58+5:30

Three killed in lightning incidents in Ghazipur | गाजीपुर में बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत

गाजीपुर में बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत

गाजीपुर(उप्र,) 25 जून उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बिजली गिरने की घटनाओं में दो युवकों और एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन गांव के सत्यम यादव (21) और संगीता यादव (41) बृहस्पतिवार देर शाम हंसराजपुर बाजार से खरीदारी करके वापस घर आ रहे थे तभी गांव की सीमा पर बिजली गिरी, जिससे दोनों झुलस गये। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

वहीं दूसरी घटना गाजीपुर कोतवाली थाने के गौसपुर बुजुर्ग गांव में हुई जहां चार-पांच युवक गांव के बाहर बरिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी बीच बिजली गिरने से अमलेश यादव (28)और बिस्कुट राजभर उसकी चपेट में आ गये ,इनमें से अमलेश यादव की मौत हो गयी। वहीं घायल का इलाज चल रहा है। कोतवाल विमल मिश्रा ने कहा कि शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in lightning incidents in Ghazipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे