कार-पानी के टैंकर के बीच टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: July 20, 2021 00:49 IST2021-07-20T00:49:00+5:302021-07-20T00:49:00+5:30

Three killed in car-water tanker collision | कार-पानी के टैंकर के बीच टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौत

कार-पानी के टैंकर के बीच टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौत

नयी दिल्ली, 19 जुलाई राजधानी दिल्ली में पानी के टैंकर से एक कार की टक्कर होने से चार महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके में शनिवार शाम हुई इस दुर्घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गये।

मृतकों की पहचान परमजीत सिंह (32), उनके चार महीने के बेटे निक्कू और दोस्त सनी (38) के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में सनी की पत्नी पूजा और उनके बच्चे भी शामिल हैं, उनका सिंह की पत्नी सरिता के साथ द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि ये सभी नजफगढ़ में एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद दिल्ली जल बोर्ड के पानी के टैंकर का चालक एवं मलिकपुर गांव निवासी विवेक (45) मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in car-water tanker collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे