इटावा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: April 12, 2021 14:39 IST2021-04-12T14:39:10+5:302021-04-12T14:39:10+5:30

Three killed, four injured, including father and son in Etawah road accident | इटावा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, चार घायल

इटावा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, चार घायल

इटावा/लखनऊ (उप्र), 12 अप्रैल इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र और कार चालक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

इटावा के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से झांसी जा रही कार का टायर पंचर हो जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर कार को टायर बदलने के लिए खड़ा किया गया था,तभी पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार सवार बुद्धि सिंह (45), तथा उसके पुत्र दीपक (25) और कार चालक कमरुज्जमा की मौत हो गई। उन्‍होंने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

योगी ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँच कर हर सम्भव मदद करने तथा घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, four injured, including father and son in Etawah road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे