कश्मीर में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत तीन की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: October 23, 2021 12:10 IST2021-10-23T12:10:09+5:302021-10-23T12:10:09+5:30

Three killed, four injured in road accident in Kashmir | कश्मीर में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत तीन की मौत, चार घायल

कश्मीर में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत तीन की मौत, चार घायल

जम्मू, 23 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से आरनस जा रहे एक निजी मालवाहक वाहन के चालक ने सुबह करीब साढ़े सात बजे चकलस के नजदीक वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया। इसमें सात लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बन्नो बीबी (42), उनके पांच वर्षीय बेटे मुर्शीद अली और एक रिश्तेदार मोहम्मद इमरान (11) की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि हादसे में 50 वर्षीय महिला और आठ वर्षीय बालक समेत चार लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, four injured in road accident in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे