टैंकर में फंसकर कार पलटने से तीन की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: July 10, 2021 17:20 IST2021-07-10T17:20:06+5:302021-07-10T17:20:06+5:30

Three killed, five injured after car overturned in tanker | टैंकर में फंसकर कार पलटने से तीन की मौत, पांच घायल

टैंकर में फंसकर कार पलटने से तीन की मौत, पांच घायल

निवाड़ी (मप्र) 10 जुलाई मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर झांसी-छतरपुर रोड पर एक कार के एक डीजल टैंकर के पिछले हिस्से से टकराने के बाद पलट जाने की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

निवाड़ी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार ने शनिवार को बताया कि यह हादसा झांसी-छतरपुर रोड पर शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को हुआ। उन्होंने बताया कि कार में सवार एक ही परिवार के आठ लोग चित्रकूट से झांसी अपने घर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि दोनों वाहन झांसी की ओर जा रहे थे तभी कार का बंपर टैंकर के पिछले हिस्से में फंस गया और इसके बाद कार चालक ने कार को टैंकर से अलग करने के प्रयास में कार की गति तेज करने का प्रयास किया लेकिन इससे कार पलट गई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार दो महिलाओं और 10 वर्षीय एक बालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई और हादसे में घायल पांच अन्य लोगों का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर टैंकर का पता लगाने की कोशिश कर रही हे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, five injured after car overturned in tanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे