जम्मू कश्मीर: रामबन जिले में गाड़ी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, 12 घायल

By भाषा | Updated: July 31, 2019 23:43 IST2019-07-31T23:42:03+5:302019-07-31T23:43:27+5:30

चालक ने वैन पर नियंत्रण खो दिया और यह रामबन जिले के चंदरकोटे के पास 80 फुट नीचे कुन्फर नाले में गिर गई। कुछ स्थानीय लोग, पुलिस और सेना के कर्मी तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए और गाड़ी में से तीन लोगों के शव निकाले।

Three killed, 12 others injured in Ramban district collapse | जम्मू कश्मीर: रामबन जिले में गाड़ी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, 12 घायल

जम्मू कश्मीर: रामबन जिले में गाड़ी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, 12 घायल

जम्मू कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक गाड़ी सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई। इस घटना में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गाड़ी जम्मू से बनिहाल रेलवे स्टेशन जा रही थी। हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चालक ने वैन पर नियंत्रण खो दिया और यह रामबन जिले के चंदरकोटे के पास 80 फुट नीचे कुन्फर नाले में गिर गई। कुछ स्थानीय लोग, पुलिस और सेना के कर्मी तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए और गाड़ी में से तीन लोगों के शव निकाले। अधिकारी ने बताया कि 12 घायलों को रामबन जिला अस्पताल ले जाया गया।

इन में से छह लोग बिहार के, दो राजस्थान के और एक हरियाणा का है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए आठ लोगों को विशेष इलाज के लिए जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। 

Web Title: Three killed, 12 others injured in Ramban district collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे