तालाब में डूबने से तीन मासूम भाई-बहनों की मौत

By भाषा | Updated: January 10, 2021 22:22 IST2021-01-10T22:22:09+5:302021-01-10T22:22:09+5:30

Three innocent brothers and sisters died due to drowning in the pond | तालाब में डूबने से तीन मासूम भाई-बहनों की मौत

तालाब में डूबने से तीन मासूम भाई-बहनों की मौत

छतरपुर (मप्र), 10 जनवरी छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर उर्दमऊ गाँव में रविवार को तालाब में डूबने से दो बहनों एवं उनके भाई सहित तीन बच्चों की मौत हो गई।

गढ़ीमलहरा पुलिस थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि मृतकों की पहचान अनन्या बंशकार (6), उसकी छोटी बहन नैना (2) एवं छोटा भाई साहिल (4) के रूप में की गई है। ये तीनों धर्मेंद्र बंशकार के बच्चे थे।

उन्होंने कहा कि ये तीनों राम तालाब के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते-खेलते वे तालाब में फिसल गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

उपाध्याय ने बताया कि कुछ दूरी पर खड़े स्थानीय लोगों को जैसे ही पता लगा, तो उन्होंने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने कहा कि शवों का महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three innocent brothers and sisters died due to drowning in the pond

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे