जम्मू में हथियारों के साथ तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 11, 2021 22:31 IST2021-04-11T22:31:59+5:302021-04-11T22:31:59+5:30

Three infamous criminals with weapons arrested in Jammu | जम्मू में हथियारों के साथ तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जम्मू में हथियारों के साथ तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जम्मू, 11 अप्रैल जम्मू जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आर एस पुरा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम ने गश्त के दौरान तीन संदिग्धों संदीप कुमार उर्फ शोटू, अमरीक सिंह और जसबीर सिंह उर्फ काका को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो धारदार हथियार, एक 'देसी कट्टा' और एक कारतूस बरामद किया गया।

इस संबंध में आर एस पुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three infamous criminals with weapons arrested in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे