फिरोजाबाद में सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

By भाषा | Updated: October 24, 2021 13:28 IST2021-10-24T13:28:02+5:302021-10-24T13:28:02+5:30

Three including father and son died in road accident in Firozabad | फिरोजाबाद में सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

फिरोजाबाद (उप्र), 24 अक्टूबर फिरोजाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार पिता- पुत्र और रिश्तेदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने रविवार को बताया कि जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र के धर्मपुर जारखी निवासी राजकुमार (45) अपने पुत्र सुखबीर (18) एवं करहल, मैनपुरी निवासी अपने रिश्तेदार कृपाल सिंह (42) के साथ शनिवार देर रात्रि बाइक पर सवार होकर करहल से पचोखरा जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी बाइक थाना मक्खनपुर क्षेत्र के हाईवे पर इंदुमई के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कृपाल सिंह एवं सुखबीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार ने आगरा में उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया।

एसपी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three including father and son died in road accident in Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे